सरकार ने दिए कृषि कानूनों में बदलाव के संकेत, सिंधु बॉर्डर पर 11 बजे किसानों की बैठक

किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है. और, कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ आंदोलनकारी किसानों की कल हुई बैठक बेनतीजा रही. इसके बाद आज किसान संगठन आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. किसान आंदोलन से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ..

राजस्थान में चक्काजाम : राजस्थान के कई इलाकों में किसानों ने प्रदर्शन और चक्काजाम किया. इससे जयपुर-दिल्ली मार्ग सहित अनेक सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ.गाजीपुर बॉर्डर पर जमे किसान : गाजीपुर बॉर्डर पर शाम होते होते 52 ट्रैक्टरों में भरकर और किसान पहुंच गये. गाजियाबाद की तरफ से दिल्ली में एंट्री पहले ही बंद हो चुकी है. यहां पुलिस और किसानों की नोंक-झोंक हुई.

ममता करेंगी देशव्यापी प्रदर्शन : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यदि किसान विरोधी नये कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया, तो वह देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगी. बनर्जी ने इसके लिए आज पार्टी की एक बैठक बुलायी है. इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.

आज 11 बजे किसान बनाएंगे आगे की रणनीति : कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की कल हुई बैठक बेनतीजा रही. अब आज 11 बजे किसान संगठन आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

जारी है प्रदर्शन :कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं वो डटे रहेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *