जंगली जानवरों से किसानों की फसल बचाने के लिए, इस्तेमाल करे झटका मशीन- जाने कीमत

हम अक्सर अपने घर मे बैठ के स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाते है, परन्तु हम इस बात से अनजान रहते है कि इस स्वादिष्ट खाने को उपजाने में किसानों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे – सुअर या नीलगाय जैसे जंगली जानवर रात में खेतों में घुस के सारी फसल बर्बाद कर देते है, जिसे किसान दिन रात मेहनत कर के उपजाते है। तो आइए इससे निजात पाने का तरीका आज हम आपको बताते है।

दिन तो दिन किसान रात में भी चैन से नही सोते की कही कोई जंगली जानवर उनकी सारी फसल ना बर्बाद कर दे। परन्तु आज हम आपको ऐसे तकनीक के बारे में बताएंगे जिससे किसानों की ये समस्या दूर हो जाएंगी, साथ ही साथ किसानों की फसल भी बर्बाद नही होगी।

जिस मशीन के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उसका नाम PCM है, ये मशीन सौर ऊर्जा से चलती है इस मशीन को झटका मशीन के नाम से भी लोग जानते है, इस मशीन की मदद से आप एक मिनट में सारे जंगली जानवरों को अपने खेतो से भगा सकते है।

किसान भाईओ को हम बता दे कि इस मशीन के साथ आपको एक सोलर पैनल भी मिलेगा इसी की मदद से PCM चलती है। जब आप मशीन लेके आये तब आपको सिर्फ मशीन के वायरस को सोलर पैनल से जोड़ना है इसके बाद ये अपना कार्य करने लगेगी, परन्तु मशीन को लगाने से पहले आपको कुछ तैयारी की जरूरत है जैसे कि मशीन लगाने से पहले 6-6 इंच की दो तार लगाये अपने खेतो की चारो तरफ, इसके साथ ही दोनो तारो में इंसुलेटर या ड्रिप की नली लगाये ताकि कर्रेंट ड्राप ना हो।

ततपश्चात दोनो तारो को जोड़कर मशीन में लगाए, साथ ही इस बात का ध्यान रखे सारे किसान की तारों को हाथ ना लगाये, बल्कि किसी इलेक्ट्रीशियन से मशीन को इनस्टॉल कराए। जब जंगली जानवर खेतो में आएंगे तो तारो को छूते ही उन्हें कर्रेंग लगेगा, और सारे जंगली जानवर डर के भाग जाएंगे जिससे कि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाएगी। अगर आपको इस मशीन के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर 7015994961 पर संपर्क कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *