हाईवोल्टेज तार गिरने से लगी आग बुझाने के दौरान करंट से झुलसकर बाप और बेटी की मौत

PATNA : बिहार के अररिया में बुधवार की अहले सुबह आग लगने से लगभग छह घर जलकर राख हो गए। अगलगी की यह घटना रानीगंज प्रखंड के विस्टोरिया गांव में 11 हज़ार हाई वोल्टेज तार के टूटने से हुई। इधर आग बुझाने के दौरान 11 हज़ार हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से बाप-बेटी की झुलसकर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान स्थानीय ग्रामीण 45 वर्षीय विश्वनाथ मेहता और उनकी आठ वर्षीय बेटी के रूप में हुई। बाप-बेटी की मौत से गांव में कोहराम मचा है। इस अगलगी में लोगों की हजारों की सम्पति जलने का अनुमान है।

इससेे पहले अररिया में ही दीपावली में घर की सजावट कर रहे एक 20 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं दूसरा जख्मी हो गया। मृतक सूरज कुमार मंडल बराटपुर वार्ड 8 निवासी विजय मंडल का बेटा था। वहीं करंट में झुलसे जख्मी युवक कुंदन कुमार बराटपुर निवासी अमरदीप मंडल का बेटा है। मृतक परिजनों ने बताया कि शनिवार को दीपावली को लेकर घरों में दोनों युवक बिजली की सजावट कर रहे थे। मगर अचानक करंट लगने से दोनों मू्र्छित होकर गिर पड़े । जब तक दोनों को अस्पताल लाया जाता सूरज की मौत हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *