बिहार में कोरोना से हालत बेकाबू, हास्पिटल में खाली नहीं है एक भी बेड, 11 लोगों की मौत

कशिश न्यूज चैनल के संपादक संतोष सिंह की एक फेसबुक पोस्ट ने बिहार सरकार की लापरवाही को उजागर रख दिया है, इस पोस्ट में जो लिखा हैं उससे बिहार के लोगों पर गहरी संकट गहरानी वाली है,

क्या लिखा है फेसबुक पोस्ट में : बिहार बुहान की और अग्रसर है एम्स से लेकर तमाम सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालो में एक भी बेड खाली नहीं है । मरीज अस्पताल के बाहर इलाज के लिए तरप रहा है वो भी बिहार का पहला कोबिड अस्पताल जिसके आधुनिकीकरण में पिछले एक वर्षों के दौरान करोड़ों रूपये खर्च किये। फिर भी कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।जरा आप भी देखिए इस वीडिओ में ।

PMCH 5, AIIMS में 3 और NMCH में 3 की हुई मौत, पत्रकार नगर और बोरिंग कैनाल रोड में एक-एक मौत : कोरोना मौत का तांडव कर रहा है। हर दिन मरने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। सोमवार को 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। इसमें पटना के पत्रकार नगर में एक संक्रमित की मौत से हड़कंप मचा है। पटना PMCH में 5, NMCH में 3 और AIIMS में 3 संक्रमितों की मौत हुई है। संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर अब भी लोग अलर्ट नहीं हुए तो कोरोना का संक्रमण मौत का खतरा बढ़ाएगा। पटना AIIMS में सोमवार की शाम बोरिंग कैनाल रोड की एक महिला की मौत से भी हड़कंप मच गया है। घरों को सैनिटाइज करने के साथ मोहल्ले में लोगाें को अलर्ट किया जा रहा है।

PMCH में 5 संक्रमितों की चली गई जान
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में 5 संक्रमितों की जान चली गई है। कोरोना वार्ड के नोडल डॉ अरुण अजय ने बताया कि सोमवार को कुल 80 मरीज भर्ती हैं। पांच संक्रमितों की जान चली गई है। संक्रमितों की सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। इस कारण से इलाज के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई थी। काफी प्रयास करने के बाद भी ऑक्सीजन का लेवल नहीं बढ़ा। इस कारण इलाज के दौरान पांच मरीजों ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

AIIMS में 3 संक्रमितों की मौत
पटना AIIMS में सोमवार को 3 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है। कटिहार के आजम नगर के रहने वाले 40 साल के राकेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसी तरह फारबिसगंज अररिया बिहार के रहने वाले 54 साल के अजय कुमार सिंह की भी मौत हो गई है। ज्योति कुंज केएमसी बोरिंग कैनाल रोड बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली 53 साल की आशा कुमारी की मौत से भी हड़कंप है। इलाज के दौरान पटना AIMS में उनकी मौत हुई है। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है। मोहल्ले में सैनिटाइजेशन के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *