राम-सीता का वनवास खत्म, एक साथ पर्दे पर फिर एक्टिंग करते दिखेंगे अरुण गोविल और दीपिका

36 साल बाद फिर दिखेगी राम-सीता की जोड़ी, वीडियो देख फैंस बोले-वनवास हुआ खत्म : आज से 36 साल पहले रामानंद सागर में ऐतिहासिक रामायण नामक धारावाहिक का निर्माण किया था. टीवी जगत की दुनिया में आज तक इस सीरियल में जो रिकॉर्ड बनाया वह रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. संभवत यही कारण है कि आज भी जब कभी किसी भी चैनल पर रामायण का प्रसारण होता है तो टीआरपी के मामले में वह सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देता है. इस सीरियल में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल और माता सीता का किरदार दीपिका ने निभाया था. पर्दे की दुनिया में राम और सीता के रूप में विख्यात अरुण गोविल और दीपिका एक बार फिर से एक साथ एक्टिंग करते नजर आएंगी. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला…

दैनिक jagran.com में प्रसारित खबर के अनुसार 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण के बाद से ही लोग अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को साथ में देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस के चेहरों पर एक बड़ी-सी मुस्कान आ गई है।

दीपिका चिखलिया ने अरुण गोविल के साथ सेट से एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दोनों का बिल्कुल ही एक अलग रूप दिख रहा है। एक्ट्रेस जहां साड़ी पहने मांग में सिंदूर लगाए बेहद ही सिंपल और खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं, तो वहीं एक अन्य सीन में वह अरुण गोविल संग बैठकर अपना सीन डिस्कस कर रही हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *