सीता माता को टेस्टट्यूब बेबी कहने पर UP के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पर FIR दर्ज, समन जारी

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सीतामढ़ी में परिवाद दर्ज हुआ है। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पिछले साल जून महीने में एक कार्यक्रम के दौरान माता सीता को लेकर कुछ विवादित बयान दिया था।

दिनेश शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि माता सीता को उस समय की टेस्टट्यूब बेबी की संज्ञा दे दी थी। इसको लेकर सीतामढ़ी के वकील ठाकुर चंदन सिंह ने धार्मिक भावन को आहत करने का आरोप लगाते हुए यूपी के डिप्टी सीएम के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दर्ज कराया था जहां पहले तो मामला ख़ारिज कर दिया गया। इसके बाद वकील ने फिर से जिला जज की अदालत में गुहार लगाई। जिसके बाद एडीजे-7 ने मामले की सुनवाई करते हुए आगामी नौ सितंबर को यूपी के डिप्टी सीएम को सीतामढी व्यवहार न्यायालय में हाज़िर होने का समन जारी किया गया है।

chara ghotala

बताते चले कि बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में मां सीता को एक घड़े से जन्म लेने की तुलना ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ से कर दी थी। मान्यता है कि सीतामढ़ी माता सीता की जन्मस्थली है, जहां राजा जनक को हल चलाने के दौरान जमीन के अंदर से माता सीता बालिका रूप में मिली थी।

31 मई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कौशल विकास क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अपने उद्बोधन में उप-मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा ने कहा था कि ‘सीता जी का जन्म घड़े से हुआ तो उस समय टेस्ट ट्यूब बेबी का कोई ना कोई प्रोजेक्ट रहा होगा। जनक जी ने हल चलाया तो घड़े से बेबी निकली, वह सीता बन गई। यह कोई ना कोई टेक्नोलॉजी थी जो आज टेस्ट ट्यूब बेबी है, वैसी कोई टेक्नोलॉजी रही होगी।’

यही नहीं इससे एक दिन पहले 30 मई को मथुरा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के एक कार्यक्रम में दिए भाषण के दौरान महाभारत का उदाहरण देते हुए शर्मा ने कहा था कि महाभारत के युद्ध के दौरान संजय ने धृतराष्ट्र को महल में बैठे बैठे युद्ध का सीधा प्रसारण सुनाया था। वह आज टीवी पर होने वाला लाइव टेलीकास्ट नहीं तो और क्या है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *