बिहार में मिला पहला कोयला खदान, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, जल्द होगा खनन

सेंट्रल माइंस एंड प्लानिंग डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) ने बिहार के मंदार पर्वत ब्लॉक में कोयले की पहली खान की तलाश की है। कोयला उत्पादन के लिए ड्राफ्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। सीएमपीडीआई का दावा है कि बिहार राज्य का यह पहला खान होगा। भारत के खनन मानचित्र में बिहार राज्य का अब नाम जुड़ जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएमपीडीआई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एस सरन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार में कोयले की खान तलाशना हमारी टीम की बड़ी उपलब्धि है।

सीएमपीडीआई की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान प्रमाणित श्रेणी (प्रूव्ड कैटेगरी) में 6.6 बिलियन टन अतिरिक्त कोयला संसाधन प्रमाणित करते हुए 24 भू- वैज्ञानिक रिपोर्ट बनाए गए जो विगत वर्षों की औसत दर से काफी ऊपर है। भारत सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के प्रावधानों के अंतर्गत सीएमपीडीआई को मिनीरत्न (श्रेणी-1) का दर्जा दिया है।

One thought on “बिहार में मिला पहला कोयला खदान, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, जल्द होगा खनन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *