PATNA/AURANGABAD/DARBHANGA/SUPAUL :कल हमने आपको बताया था कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दौरान जो हादसा हुआ उसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है और उसमें से बिहार के सात लोग शामिल थे. लेकिन अभी आंकड़ा और अधिक बढ़ चुका है. ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के और 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. अगर मरने वालों की संख्या की बात करें तो बिहार से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिन पांच लोगों की पहचान हुई है उसमें 20 साल की सोनम कुमारी, 70 साल के रामेश्वर चौबे, 73 साल की गुलाब देवी, 71 साल के कारीमंडल, 50 साल के सत्यवान का नाम शामिल है. इन सभी लोगों का शव उनके गांव पहुंच चुका है. जैसे ही गांव में शव पहुंचा वैसे ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. लोग रोने बिलखन लगे.
ताजा अपडेट के अनुसार सोनम कुमारी औरंगाबाद जिले के मानपुर गांव की रहने वाली है. रामेश्वर चौबे रामनगर प्रखंड के तोलहा गांव की रहने वाले हैं. गाड़ी मॉडल दरभंगा जिले की प्रखंड के रहने वाले हैं. गुलाब देवी सुपौल जिला की रहने वाली है