पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली 10 विमान रद्द, कई ट्रेन कैंसिल, जी-20 की बैठक को लेकर बड़ा फैसला

पटना-दिल्ली हवाई मार्ग पर पांच जोड़ी विमान रद्द :

दिल्ली में जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन को लेकर दिल्ली पटना-दिल्ली हवाई मार्ग पर विमान परिचालन में भी बदलाव किया गया है। एयर इंडिया की दिल्ली-पटना-दिल्ली विमान एआई 415 और एआई 416 को आठ, नौ, दस और 11 सितंबर को रद्द कर दिया गया है।

वहीं, 10 सितंबर को रात में जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके 716 रद्द रहेगी। 11 सितंबर की सुबह फ्लाइट संख्या यूके 718 को भी रद्द किया गया है। इन विमानों के यात्रियों को विमानन कंपनी की ओर से सूचना दे दी गई है। कई यात्रियों को विमानन कंपनियों द्वारा दूसरे फ्लाइट से भेजने की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान पूर्व निर्धारित समय से उड़ान भरते रहेंगे।

ट्रेनों के ठहराव में भी परिवर्तन आठ और नौ सितंबर को ट्रेन नंबर 12393 संपूर्ण क्रांति नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी। वहीं नौ और दस सितंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन 12394 संपूर्ण क्रांति आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी। आठ और नौ सितंबर को ट्रेन नंबर 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी। नौ और दस सितंबर को 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस नौ एवं दस सितंबर को दिल्ली होकर चलेगी।

● 03259 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल 12 एवं 19 को

● 03260 एसएमभीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 14 एवं 21 को

● 03247 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल 14 एवं 21 को

● 03248 एसएमभीबी बेंगलुरु-दानापुर 16 एवं 23 सितम्बर

● 06509 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 25 सितम्बर को

● 06510 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल 27 सितम्बर को

● 03251 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल 11, 18 एवं 25 सितम्बर को

● 03252 एसएमभीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 13, 20 एवं 27 सितम्बर

● 03241 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल 15 एवं 22 सितम्बर

● 03242 एसएमभीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 17 एवं 24 सितम्बर को रद्द है।

● 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 23 सितम्बर

● 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 25 सितम्बर को

● 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 सितम्बर

● 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 सितम्बर

● 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22 सितम्बर, 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 सितम्बर को रद्द रहेगी।

(पांच ट्रेनों के मार्ग बदले, दस का ठहराव एक दिन के लिए समाप्त किया गया।)

अलग-अलग दिन बिहार की 16 विशेष ट्रेनें रहेंगी निरस्त

सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तृतीय लाइन के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने/समाप्त होने वाले 16 ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं 5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *