पटना में भीषण बाढ, तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, DM ने सभी अधिकारियों को ​अलर्ट किया जारी

पटना के दीघा घाट पर पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 35 सेमी बढ़ गया है। यहां गंगा खतरे के निशान से 3 सेमी ऊपर बहने लगी है। इधर, एक सप्ताह से गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के मुताबिक गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान से 68 सेमी और हाथीदह में 87 सेमी ऊपर है। 24 घंटे में अचानक जलस्तर में बढ़ोतरी होने के बाद निचले और दियारा इलाकों में पानी तेजी से फैल रहा है।

दानापुर के पानापुर, हेतमपुर, काशिमचक सहित अन्य दियारा इलाके के गांव में पानी फैलने की सूचना है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जलस्तर में बढ़ोतरी होने के बाद अधिकारियों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि सभी जगह मॉनिटरिंग की जा रही है। जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। इधर, फतुहा, धनरूआ, पुनपुन और दनियावां प्रखंड की 23 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रशासन के आंकड़े के मुताबिक प्रभावित लोगों की कुल संख्या 11325 है। इन इलाकों में झारखंड की ओर से आने वाली दरधा नदी, कठौतिया नदी, धोवा नदी, भूतही नदी, महत्माइन नदी में बारिश का पानी अधिक आने से बाढ़ आई है। लेकिन, जलस्तर में बढ़ोतरी नहीं होने से राहत है।

सलारपुर जमींदारी बांध की मरम्मत जारी : फल्गु के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है लेकिन प्रखंड क्षेत्र के कई जमींदारी बांध व तटबंध पर अब भी दबाव बना हुआ है। कठौतिया नदी में कटी तटबंध पर अब भी बाढ़ के पानी का दबाव बना हुआ है। सलारपुर जमींदारी बांध की मरम्मत जारी है। शनिवार काे प्रखंड की खरभैया पंचायत के तोप गांव के खंदा में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे 500 बीघे में लगी धान की फसल डूब चुकी है। समय रहते पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो शेष बची फसल भी डूबने के कगार पर आ जाएगी। किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त खंदा से पानी निकासी की व्यवस्था की जाए।

रूकुनपुर पंचायत के कई गांवाें में घुसा पानी
फतुहा | शनिवार की रात पुनपुन नदी ने रूकुनपुर गांव के साथ-साथ पंचायत के कई गांवों को अपनी चपेट में लेकर जलमग्न कर दिया। रूकुनपुर पंचायत के भगवानपुर देवरसौकी, दौलतपुर गांव के चारों तरफ पुनपुन नदी का पानी फैल गया है। गांवों का संपर्क बिल्कुल टूट चुका है, वहीं हजारों एकड़ में लगी धान की फसल डूब कर बर्बाद हो गई है। मोमिंदपुर पंचायत के गांव, गोरी पुंदाह पंचायत के गांव, मासाढ़ी पंचायत के गांव व जैतिया पंचायत तथा मानसिंहपुर पंचायत के गांव आठवें दिन भी बाढ़ के पानी से घिरे पड़े हैं।

गंगा से सटे इलाके में बने मकानों में भी पानी घुसा, लोगों की परेशानी बढ़ी
दनियावां | दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30 ए पर छठे दिन भी वाहनों का परिचालन बंद रहा, जिसके कारण इस रूट से होकर सफर करने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है। बताते चलें कि दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर थाना क्षेत्र के होरिल बिगाहा पुल के समीप पिछले चार-पांच दिनों से तीन-चार फीट तक बाढ़ का पानी बह रहा था, हालांकि शनिवार को जलस्तर में कमी आंकी गई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *