पूर्व JDU विधायक के भाई के घर मिला A’K 47, कभी सीएम नीतीश कमार के खासमखास थे सुनील पांडेय

PATNA : बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व विधायक और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता सुनील पांडेय के छोटे भाई संतोष पांडेय के घर से NIA ने ह-थियार बरामद किया है। संतोष पांडेय के पटना स्थित आवास से यह ह-थियार बरामद हुआ है। शुरू में दावा किया गया कि ये ह-थियार ए’के-47 है लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी।

पिछले साल मुंगेर में मिली ए’के-47 मामले में एनआईए की टीम ने गुरुवार को पटना, आरा और बक्सर स्थित पूर्व जदयू विधायक सुनील पांडे के भाई के घर छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने पटना स्थित संतोष के घर से एक एके-47 बरामद की। एनआईए की टीम ने सुनील पांडे, हुलास पांडे और संतोष पांडे के 12 ठिकानों पर छा-पेमारी की। संतोष पांडे के घर से बरामद ए’के-47 रायफल को एनआईए अपने साथ लेकर गई है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, nationa। news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS

बिहार के मुंगेर जिले में पिछले साल अगस्त में ए’के-47 की कई राइफल बरामद हुई थीं। जांच में यह बात सामने आई की मुंगेर में मिली ए’के-47 जबलपुर के आयुध डिपो से चोरी हुई थी। अब तक 22 एके-47 बरामद की गई है। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है। इसी मामले पर एनआईए ने कई जगहों पर छापेमारी की।

पटना के अलवा बक्सर में एनआईए की टीम चरित्रवन इलाके में आलीशान बंगले में छा-पेमारी की कार्रवाई कर रही थी। जबकि आरा के महाराजा हाता और पीरो, सासाराम, डिहरी में भी सुनील-हुलास के करीबियों के घर छापेमारी चल रही थी। बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक ये कार्रवाई एनआईए की टीम कर रही थी। इस कार्रवाई में बक्सर पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीम भी शामिल है।

संतोष पांडेय जेडीयू के पूर्व विधायक और लोजपा नेता सुनील पांडेय के भाई हैं। बिहार में हुलास और सुनील पांडेय की गिनती बाहुबलियों के तौर पर होती है। हथियार को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई है। इस दौरान टीम ने कहा कि मामले की जानकारी जांच पूरी होने के बाद दी जाएगी।बता दें कि बिहार की राजनीति में सुनील पांडेय चर्चित नाम है। वो और उनके भाई हुलास पांडेय रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा से जुड़े हैं। ये दोनों पहले एमएलए और एमएलसी रह चुके हैं।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *