बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला, मैट्रिक में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री में दिया जाएगा कोचिंग, आवेदन शुरू

निशुल्क कोचिंग के लिए सलाहकार समिति गठित : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू करने के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया है। आठ सदस्यीय इस समिति में आईआई पटना के निदेशक टीएन सिंह, प्रो. एससी वर्मा, सुपर-30 के आनंद कुमार, केसी सिन्हा, पटना सायंस कॉलेज के भौतिकी के प्रो. शंकर कुमार, आईआईटी के प्रीतम कुमार, संजीव कुमार और कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संतोष कुमार शामिल हैं।

01

यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। बताया कि सलाहकार समिति से कोचिंग संचालन और शिक्षकों की नियुक्ति आदि में सहयोग ली जायेगी। बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए कौन-कौन सी किताबें दी जाए, क्या सब मटेरियल होगा, आदि पर सलाह ली जायेगी।

पांच जून से आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू

छात्रों से 10 से 16 जून तक ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। छात्रों का चयन उनके अंकों के आधार पर किया जायेगा। बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के मेधा सूची में शामिल छात्र और छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू किया जा रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *