छठ के बाद दिल्ली-मुंबई लौटने वाले यात्रियों को मिलेगा फ्री में नाश्ता और खाना, महावीर मंदिर का बड़ा ऐलान
छठ के बाद बिहार से वापस लौटनेवाले यात्रियों को यहां मिलेगा फ्री नाश्ता, हर रोज बांटे जाएंगे 10 हजार पैकेट : राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा धूमधाम से संपन्न हो चुका है. दुर्गा पूजा खत्म होते ही दिवाली और छठ पूजा को लेकर दिल्ली मुंबई सहित भारत के अन्य राज्यों में काम करने वाले लाखों बिहारी लोग बिहार आते हैं और उसी तरह छठ संपन्न होने के बाद नौकरी के लिए अलग-अलग राज्य वापस लौट जाते हैं. इस साल भी लोगों का लौटना शुरू हो चुका है. ऐसे में उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. जो लोग पटना जंक्शन से ट्रेन पकड़ने आएंगे उन्हें फ्री में नाश्ता और खाना दिया जाएगा. यह फैसला पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर प्रशासन द्वारा लिया गया है.

ताजा अपडेट के अनुसार 21 से 24 नवंबर तक पटना जंक्शन के होल्डिंग एरिया में महावीर मन्दिर की ओर से प्रतिदिन 10-10 हजार अल्पाहार पैकेट बांटे जाएंगे. आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्रियों को महावीर मन्दिर की ओर से जलपान के पैकेट दिए जाएंगे. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रेल प्रशासन के अनुरोध पर यह व्यवस्था की गई है.
बिहार से वापस अपने कार्यस्थल लौटनेवाले श्रद्धालुओं को महावीर मंदिर की तरफ से अल्पाहार में बिहारी व्यंजन लिट्टी के साथ हलवा दिया जाएगा. इतनी भारी तादाद में अल्पाहार पैकेट तैयार करने के लिए महावीर मन्दिर की ओर से नैवेद्यम प्रभारी आर. शेषाद्री की देखरेख में कारीगरों की टीम लग गई है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर की ओर से यह सेवा निःशुल्क दी जा रही है.आचार्य श्री कुणाल ने बताया कि अयोध्या में महावीर मन्दिर की ओर से निःशुल्क राम रसोई चलाई जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि के एकदम समीप अमावा राम मन्दिर परिसर में महावीर मन्दिर की राम रसोई में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को निःशुल्क भर पेट स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है. माता जानकी के जन्म स्थान पुनौराधाम में भी महावीर मन्दिर की ओर से सीता रसोई के माध्यम से श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन कराया जाता है.
दीपावली और छठ महापर्व के बाद 21 से 24 नवंबर तक बिहार के विभिन्न जिलों से पटना जंक्शन से भारी संख्या में रेल यात्रियों के लौटने का अनुमान रेल प्रशासन ने लगाया है. दानापुर रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सरस्वती चंद्र ने महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को भेजे पत्र में लिखा है कि महावीर मन्दिर हनुमानजी को समर्पित भारत के सबसे पवित्र हिन्दू मन्दिरों में है. आस्था का यह केन्द्र वर्षों से सनातन परंपराओं के संवर्धन एवं जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी रहा है. पत्र में छठ महापर्व के बाद बिहार से देश के अन्य प्रान्तों में रोजगार करनेवाले बिहारवासियों की वापसी यात्रा के लिए कई स्पेशल गाड़ियों के परिचालन की बात कही गई है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं