पटना के अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों को FREE मछली-चावल खिलाएंगे मुकेश सहनी

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स और दूसरे सरकारी अस्पतालों में कोरोना पीड़ित और उनके परिजनों को मछली-चावल के साथ शाकाहारी खाना सुबह-शाम उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गई है। पार्टी के कार्यकर्ताअाें ने कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए एनएमसीएच और पीएमसीएच में सैकड़ों कोविड-पीड़ितों के साथ उनके परिजनों को खाना उपलब्ध करवाया। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को अधिक मात्रा में प्रोटीन की जरूरत है, इसलिए सादा खाना के साथ मछली-चावल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

वीआईपी जल्द जारी करेगा टोल फ्री नंबर : मुकेश सहनी ने बताया कि कोरोना पीड़ित को ऑन डिमांड सुबह-शाम खाना उपलब्ध करवाने के लिए पार्टी जल्द टाेल फ्री नंबर जारी करेगी। खाना मेरे सरकारी आवास पर कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए बनाया जा रहा है। पार्टी के पदाधिकारी सभी सरकारी अस्पतालों में जाकर कोरोना पीड़ितों से संपर्क कर इसे वितरित कर रहे हैं। खाना बनाने और पैकेजिंग में संतोष सहनी, आनंद मधुकर यादव, छोटे सहनी, वैद्यनाथ सहनी, सत्येंद्र बिंद, प्रदुमन बेलदार, ब्रम्हदेव सहनी और जितेंद्र सहनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *