बिहार की जनता को दिवाली-छठ पर तोहफा देंगे PM मोदी, दिसम्बर तक बढ़ाया जा सकता है फ्री अन्न योजना

मीडिया की ख़बरों से संकेत मिल रहा है कि प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना की अवधि बढ़ाई जायेगी. यह योजना इस माह ख़त्म हो रही है और इसे बढ़ाया ही जाना चाहिए. अगर इसे नहीं बढ़ाया जाएगा, तो बाज़ार में लगभग 400 करोड़ किलो अनाज की माँग हर माह बढ़ जाएगी. पहले से ही महँगाई है, इस माँग के बाद तो ग़रीब और निम्न आय वर्ग क्या, मध्य आय वर्ग को भी छटपटाना पड़ सकता है. इस योजना को कम-से-कम 2025 तक पूरी तरह चलाया जाना चाहिए और 2030 तक इसे धीरे-धीरे ख़त्म किया जा सकता है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो.

ऐसा इसलिए कि अगर योजना के लाभार्थियों की तादाद 80 करोड़ के आसपास मानें, तो इसका मतलब है कि आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा भयावह ग़रीबी में है और ऐसा कोई चमत्कार नहीं होने जा रहा है कि आगामी पाँच-दस साल में ग़रीबी छू-मंतर हो जायेगी. योजना के बंद होने से इतनी बड़ी आबादी पर जब दबाव बढ़ेगा, तो यह अन्य सामाजिक समस्याओं को भी बढ़ायेगा. इसलिए इस अन्न योजना का विस्तार सबके फ़ायदे में है.

Prakash K Ray

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *