जम्मू-कश्मीर के किसान पर PM मोदी मेहरबान, खाते में गए 4-4 हजार रुपए

पटना : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे हुए अभी चार दिन ही हुए हैं और मोदी सरकार ने वहां के लोगों के लिए अपनी योजनाओं का अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने राज्य के आठ लाख परिवारों को 4-4 हजार रुपए दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चार-चार हजार रुपए की राशि उनके खाते में भेजी गई है। ताकि वे लोग खेतीबाड़ी कर सकें। एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारामुला, कुपवाड़ा, बड़गाम, पुंछ और पुलवामा के किसान योजना से लाभान्वित हुए हैं। कृषि मंत्रालय के अनुसार आठ अगस्त तक कुपवाड़ा में सबसे ज्यादा 77038 लोगों ने योजना का लाभ पाया है। इसके अलावा बारामुला के 75391, बड़गांव के 63392, जम्मू के 57095 आर पुलवामा के 38592 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिला है। इनके अलावा लेह-लद्दाख के 4878 और कारगिल में 7782 लोगों ने योजना का लाभ उठाया है। एक आंकड़े के अनुसार जम्मू-कश्मीर में करीब 80 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है। यहां केसर, सेब के अलावा भारी मात्रा में धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, दलहन, कपास, तंबाकू, गेहूं और जौ उपजाया जाता है।

5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ : बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज किया। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 5 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है। योजना का लाभ पाने के लिए 18 से 40 साल तक के किसान आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ने के लिए किसानों को मासिक 100 रुपए का योगदान देना होगा। यह रकम आवेदक के उम्र के साथ जुटता जाएगा और 60 साल के बाद किसान को 3000 रुपए का पेंशन मिलेगा। अगर, किसान की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 50 फीसदी रकम मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *