को’रोना को लेकर लॉक डाउन हुआ पटना का गाँधी मैदान, अंदर जाने पर लगी रोक

राजघानी में को/रोना वा/यरस के सं/क्रमण व उससे बचाव और एहतियात को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को गांधी मैदान भी आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया . सभी पार्कों और सार्वजनिक स्थलों के बंद होने के बाद गांधी मैदान में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही थी . खासकर स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां हो जाने के कारण स्टूडेंट्स काफी संख्या में आ रहे थे, इसके बाद यह फैसला लिया गयाकि गांधी मैदान को भी बंद कर दिया जाये .

पटना के चिड़ियाघर में ‘नो एंट्री’, सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद : पटना तक कोरोना की दहशत पहुंची तो मशहूर मोना सिनेमा का रास्ता ही भूल गए फिल्मों के शौकीन. निधि श्री ने गांधी मैदान जैसी जगह पर होने के बाद भी सन्नाटा पसरा है. आफत उन दुकानदारों के लिए आई जिनकी रोजीरोटी ही फिल्मों के कारण चलती थी.

अगर पटना के लोग ये सोच रहे थे कि सब बंद होने के बाद जू जाकर कुछ वक्त बिताने लेंगे तो उनको भी झटका लगा है क्योंकि एहतियातन सरकार ने पटना के चिडियाघर पर भी ताला लगा दिया है.

सात करोड़ व्यापारी जनता कर्फ्यू के समर्थन में, बाजार रहेगा बंद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों का सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है. इससे मुकाबले के लिए हमें संकल्प और संयम की जरूरत है. उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू में भाग लेने के लिए देशवासियों से अपील की. यह कर्फ्यू 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक रहेगा. यह कर्फ्यू जनता के द्वारा जनता के लिए होगा. इस दौरान देशवासी ..

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *