गांधी मैदान से PMCH तक बनेगा दो लेन वाला डबल डेकर पुल, 430 करोड़ रूपए होंगे खर्च

गांधी मैदान से पीएमसीएच तक डबल डेकर पुल का निर्माण प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हो सकता है। पुल निर्माण करने के लिए सर्वे करके के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट( डीपीआर) तैयार कर लिया गया है। डीपीआर इसी महीने पुल निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार किया गया है।

करीब 430 करोड़ की लागत से एक करीब दो किलोमीटर लंबा और दूसरा करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा डबल डेकर पुल का निर्माण होगा। सबसे ऊपरी पुल की चौड़ाई करीब साढ़े आठ मीटर है। सूत्रों के अनुसार अगले दो-तीन दिन में डीपीआर पुल निर्माण विभाग को सौंपा दिया जाएगा। यदि डीपीआर को जुलाई में स्वीकृति मिल जाती है तो पुल निर्माण करने के लिए अगस्त में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टेंडर प्रक्रिया एक-दो माह के अंदर पूरी कर ली जाएगी। टेंडर होने के बाद से करीब ढ़ाई साल निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि 2023 तक डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य पुरा हो जाएगा। गांधी मैदान से पीएमसीएच के बीच बनने वाले डबल डेकर पुल का दोनों फ्लोर दो-दो लेन का होगा।

15 दिनों में दूसरी बार सशक्त स्थायी समिति की बैठक जलजमाव से निपटने की योजनाओं की होगी समीक्षा : पटना नगर निगम की ओर से 15 दिनों में दूसरी बार सशक्त स्थायी समिति की बैठक का आयोजन हो रहा है। इसमें मुख्य रूप से इस बार सशक्त स्थायी समिति मॉनसून में होने वाली बारिश और उससे होने वाले संभावित जलजमाव से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करेगी। सशक्त स्थायी समिति की बैठक में वार्ड समिति की ओर से पारित योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देने पर भी फैसला होगा। मुख्यमंत्री कच्ची नाली-गली पक्कीकरण योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *