गांधी सेतु के सामने बनेगा एक और फोर लेन पुल, अगले महीने से काम होगा शुरू, 1794 करोड़ है बजट

गांधी सेतु के समानांतर पुल का निर्माण अगले महीने से : पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य अगले माह शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्हाेंने बुधवार को गायघाट स्थित परियोजना स्थल पर 14.50 किमी लंबे 4 लेन पुल परियोजना की समीक्षा की। बैठक में क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साहू, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा शामिल हुए।

मंत्री ने पुल का कार्यारंभ जल्द शुरू करने पर बल देते हुए कहा कि समय पर काम शुरू करने पर ही निर्धारित 42 माह की अवधि में इसका निर्माण पूरा कर हो पाएगा। इसके निर्माण पर 1794.37 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। इसमें आठ लेन का फ्लाईओवर, 1565 मीटर लंबा 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, 9 बॉक्स कलवर्ट पुलिया है।

8 लेना का एप्रोच रोड भी
नए पुल के साथ 8 लेन का एप्रोच रोड भी होगा, जो पटना के जीरो माइल से शुरू होकर हाजीपुर (वैशाली) के बीएसएनएल चौक तक जाएगा। प्रस्तावित पुल परियोजना एवं उसका एप्रोच रोड पटना के अलावा सारण और वैशाली जिले के अंतर्गत पड़ता है। पुल का निर्माण कार्य साढ़े तीन साल में पूरा होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *