पटना में RJD विधायक की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, गांधी सेतु पर हुआ हादसा

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. मोरवा के आरजेडी विधायक की गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दिया. यह घटना पटना के गांधी सेतु पर हुई है. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि इस हादसे में विधायक सुरक्षित हैं.

फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची हुई है. मोरवा से आरजेडी के विधायक रणविजय साहू पहली बार विधायक बने हुए हैं. हादसे के बारे में रणविजय साहू ने कहा कि वह पटना से समस्तीपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

रणविजय साहू ने कहा कि इस दौरान ही गांधी सेतु पुल पर अचानक पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मुझे और बॉडीगार्ड को हल्की चोट आई है. विधायक ने कहा कि वह भगवान की कृपा से सुरक्षित है. अचानक जब ट्रक ने टक्कर मारी तो मुझे तो कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *