बंद हुआ गांधी सेतु का पूर्वी लेन, 20 अगस्त से नहीं चलेंगे वाहन, प्रशासन ने लगाई रोक

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन की मरम्मत अब शुरू होगी। इसलिए 20 अगस्त से पूर्वी लेन पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी। नवनिर्मित पश्चिमी दो लेन पर छोटे एवं भारी वाहनों का 24 घंटे परिचालन रहेगा। प्रशासन ने ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।

नवनिर्मित पश्चिमी दो लेन पर छोटे एवं भारी वाहनों का परिचालन टू वे 24 घंटे अनुमान्य होगा। अर्थात पटना से हाजीपुर तथा हाजीपुर से पटना दोनों तरफ परिचालन हेतु अनुमति होगी। किंतु किसी भी परिस्थिति में ओवरलोडिंग पर पूरी रोक रहेगी।

डीएम कुमार रवि ने इस संबंध में डीटीओ और एसडीओ को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन में वाहन संचालित नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। साथ ही पश्चिमी लेन में वाहनों के परिचालन में परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती करें।

पूर्वी लेन की मरम्मत होगी : महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी दो लेन जिसका निर्माण कार्य किया जाना है उस, पर वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक रहेगी। किसी भी परिस्थिति में इस लेन पर किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव की ओर से भी पत्र निर्गत कर जिला प्रशासन से पूर्वी लेन में परिचालन रोकने का आग्रह किया गया है।

31 अगस्त से शुरू है पश्चिमी लेन : उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम दो लेन के पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 31 जुलाई को किया गया। लेकिन पूर्वी लेन में कुछ काम रह गया है जिस का मरम्मत कार्य 20 अगस्त से शुरू होगा, इसीलिए वाहनों का परिचालन रोका जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *