19 सितंबर को है गणेश चतुर्थी, इसी दिन बिहार के मिथिला क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाता है चौरचन
19 सितंबर को कई शुभ योग में गणेश चतुर्थी, मूर्ति को लेकर इन बातों का रखें ध्यान : गणपति बप्पा मोरया… महाराष्ट्र का विश्व प्रसिद्ध गणपति पूजा इस साल 19 सितंबर को मनाया जाएगा. पंडितों की माने तो इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में गणेश चतुर्थी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है तो वही मूर्तियों का भी निर्माण किया जा रहा है. बिहार के मिथिला क्षेत्र में इसी दिन चौरचन पर्व मनाने की भी परंपरा रही है. इस दिन लोग चन्द्रमा की पूजा करते हैं. मिथिला क्षेत्र के अलावे इस दिन चांद को कलंकित माना जाता है और उसे देखा नहीं जाता है.
सुख-समृद्धि के प्रतीक, विघ्न विनाशक, सिद्धि विनायक, बुद्धि के अधिदेवता, अग्र पूज्य, वक्रतुण्ड, महोदर, लंबोदर आदि अपने गुण, प्रभाव और रूप से जाने जाने वाले श्रीगणेश का इस बार मंगलवार 19 सितंबर स्वाती नक्षत्र, ध्वज योग, पराक्रम योग साथ सूर्य-बुध के परिवर्तन योग के होते भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्रीगणेश जन्मोत्सव है, जो गुरुवार 28 सितंबर 2023 अनंत चतुर्दशी तक दस दिनों के लिए मनाया जाएगा.
शुभ मुहूर्त कीजै शुभ काजा, तो फल मिले मनचाहा. यह कहावत यूं ही नहीं बन गई. क्योंकि शुभ मुहूर्त पर किए गए कार्य सिद्ध होते हैं और बिना मुहूर्त के कार्यो में अधिकांश असफलता मिलती है. इसलिए गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश की स्थापना भी शुभ मुहूर्त में ही की जानी चाहिए ताकि हमें मनवांछित फल की प्राप्ति हो.
इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर होगी और 19 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर गणेश चतुर्थी और 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत 19 सितंबर को ही रहेगी.
वृश्चिक जोकि स्थिर लग्न है. 19 सितंबर के दिन सुबह 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. इस सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में आप पूरे मान-सम्मान, हर्षोल्लास और ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति को अपने घर लाकर विराजमान करें और विधि-विधान से पूजा करें. शुभ संयोगों के संगम में निश्चित आपकी मनोकामना पूर्ण होकर धन-सम्पदा और खुशियों का खजाना ले आएं अपने घर.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं