पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ गंगा में समाया छड़ लदा ट्रैक्टर, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ छड़ लदा ट्रैक्टर गंगा में समायादानापुर दियारा के पुराना पानापुर घाट पर हुई घटना, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, इस साल एक दर्जन वाहन हाे चुके दुर्घटनाग्रस्त : दानापुर दियारा के पुराना पानापुर घाट पर पीपा पुल की रेलिंग काे तोड़ते हुए छड़ लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली गंगा नदी में समा गई। ट्रैक्टर गंगा किनारे ही पलट गया। ड्राइवर ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाने में सफल रहा। घटना मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी बीजेपी नेता रंजीत कुमार यादव ने बताया कि ट्रैक्टर बिशुनपुर निवासी मनोज यादव उर्फ नेता जी का है। ट्रैक्टर छड़ लेकर दानापुर से दियारा जा रहा था। पुराना पानापुर घाट का उत्तरी छोर ऊंचा होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग को तोड़ते हुए डाला सहित सीधे गंगा नदी में जा गिरा। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

पिछले माह जीप पलटने से नाै लाेगाें की हाे गई थी माैत
इस साल इस पुल पर लगभग एक दर्जन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लेकिन, संबंधित अधिकारी अब भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। सबसे बड़ी घटना 23 अप्रैल की सुबह घटी थी। एक जीप से एक परिवार के 12 सदस्य दानापुर के लिए निकले थे। जीप जैसे ही पुराना पानापुर घाट के पास पीपा पुल पर पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दीया और वह पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी थी। जीप में बैठे 9 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी।

गुजर रहे क्षमता से अधिक के वाहन
पुल निगम अधिकारियों की मानें तो पीपा पुल पर 5 टन से कम की क्षमता वाले वाहनों को ही गुजरना है। लेकिन वाहन मालिक मनमाने ढंग से क्षमता से अधिक के अपने वाहनों के ऊपर भार लेकर गुजरते हैं। इससे पुल क्षतिग्रस्त भी हो रहा है अाैर दुर्घटना की अाशंका बनी रहती है। लाख कोशिश के बावजूद इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन मालिक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

25 दिन बाद भी नहीं अाई जांच रिपाेर्ट
जीप पलटने की घटना के बाद डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर 24 घंटे के अंदर रिपाेर्ट देने को कहा था। अपर जिला दंडाधिकारी आपदा प्रबंधन के नेतृत्व में बनी टीम में भूमि सुधार उप समाहर्ता और पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं। भूमि सुधार उप समाहर्ता दानापुर ने कहा कि आपदा के एडीएम के बीमार होने से जांच में थोड़ी देर हो गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *