अभी-अभी : आज गरज के साथ होगी बारिश, बिहार में बदला मौसम, 14 तक छाए रहेंगे आसमान में बादल

PATNA-आज गरज के साथ होगी बारिश, बिहार में बदला मौसम, 14 तक छाए रहेंगे आसमान में बादल, पटना का न्यूनतम पारा 14.8 डिग्री पर पहुंचा : बिहार में पश्चिमी विक्षाेभ के मजबूत हाेने की वजह से पटना समेत पूरे बिहार के माैसम के रुख में बदलाव हाे गया है। मंगलवार काे पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर,खगड़िया में कहीं-कहीं हल्की बारिश हाे सकती है।

इस दाैरान बादल भी गरजेंगे अाैर बिजली भी चमकेगी। 12 जनवरी अाैर 13 जनवरी काे पटना के साथ ही बिहार के अधिकतर भागाें में हल्की से मध्यम बारिश हाे सकती है। 14 काे भी माैसम के मिजाज में बदलाव के संकेत नहीं हैं। इस दाैरान न्यूनतम अाैर अधिकतम पारा में काेई खास परिवर्तन नहीं हाेगा। धूप नहीं निकलने से काेल्ड डे जैसे हालत बने रहेंगे।

सुबह में कहीं घना कुहासा छाया रहेगा ताे कहीं धुंध रहेगी। माैसमविदाें का कहना है कि पश्चिमी विक्षाेभ पूरे बिहार में मजबूत हाे गया है। वहीं सर्द पछुअा हवा से ठंड लग रही। सोमवार काे सहरसा सबसे सर्द रहा। यहां पारा 12.1 डिग्री से. रिकाॅर्ड किया गया। पटना का न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री बढ़कर 14.8 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *