लाकडाउन के कारण गई गरीब चाय वाले की जा’न, आर्थिक हालत खराब होने के कारण लगा ली फां’सी

ना जाने यह कोरोना कब भारत को छोड़कर जाएगी। एक तरफ जहां लाकडाउन के कारण देश के लोग घर में बंद हैं वहीं दूसरी ओर मार्केट बंद होने के कारण ऐसे लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है जो डेली कमाते थे और खाते थे…

बिहार के लखीसराय के बड़ी कबैया स्थित मंदिर के पास रहने वाले महेश कुमार ने शनिवार को आ/त्मह/त्या कर ली। लॉकडाउन के चलते वह 18 दिन से दुकान नहीं खोल पाए थे। दुकान न खुला तो कमाई भी नहीं हुई, जिससे आर्थिक तंगी हो गई। पैसे की तंगी को लेकर महेश का विवाद पत्नी और बेटे से हुआ, जिसके बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली।महेश के परिजनों ने पैसे की तंगी की बात कही। आत्महत्या की वजह परिवार के लोगों ने पैसे और राशन की कमी को बताया। पत्नी और तीन छोटे बच्चों के भरण-पोषण का जिम्मा महेश पर था।

वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने परिवार के भूखा रहने की बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी। तनाव में उसने आ/त्मह/त्या की। महेश अत्योदय कार्डधारी है। मार्च में इस परिवार को 35 किलोग्राम अनाज मिला है। इसलिए नहीं लगता कि आ/त्मह/त्या का कारण अनाज की कमी है। श/व को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृ/तक के परिजन को मुआवजा मिलेगा। इसके साथ परिवार को जितना अनाज मिलता आ रहा है उतना मिलता रहेगा। तत्काल हमलोगों ने परिवार को चावल, आटा और आलू दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *