गैस बुकिंग का बदलेगा नियम, किसी भी एजेंसी से भरवा सकेंगे सिलेंडर, ग्राहकों को नहीं होगी परेशानी

LPG बुकिंग के नियम बदलने की तैयारी, दूसरी एजेंसी से भी भरवा सकेंगे सिलेंडर : LPG सिलेंडर की बुकिंग को लेकर जल्द ही नया नियम आ सकता है. अब आपको सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी से गैस बुक करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप दूसरी गैस एजेंसी से भी बुकिंग कर सकेंगे. पिछले साल 1 नवंबर 2020 से कुछ बदलाव लागू हुए थे. जिसमें गैस सिलेंडर की बुकिंग को OTP बेस्ड किया गया था, जिससे बुकिंग सिस्टम ज्यादा सुरक्षित और बेहतर हो सके. अब एक बार फिर LPG बुकिंग और डिलीवरी सिस्टम को ज्यादा आसान बनाने की तैयारी हो रही है.

LPG बुकिंग के नियम बदलने की तैयारी

सरकार और तेल कंपनियां इस बात पर विचार कर रही हैं कि कंज्यूमर के लिए LPG गैस बुकिंग और रीफिल की पूरी प्रक्रिया को आसान और तेज किया जाए. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले साल जब LPG के नए नियमों पर चर्चा हो रही थी, तब इस बात पर भी विचार किया गया कि LPG रीफिल के लिए कंज्यूमर सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी पर निर्भर न रहे. उसके करीब जो भी दूसरी गैस एजेंसी हो, उससे वो अपना LPG सिलेंडर रीफिल करवा ले. सरकार और तेल कंपनियां इसके लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *