150 रुपये महंगी हुई रसोई गैस, 965 रुपये के करीब पहुंचे LPG के दाम

150 रुपये महंगी हुई रसोई गैस, 900 रुपये के करीब पहुंचे LPG के दाम

इंडियन ऑइल की वेबसाइट पर जारी रेट्स के मुताबिक, रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा हुआ है। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144।50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है, जो 12 फरवरी से लागू हो गई हैं।

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडेन (LPG Gas Cylinder Price) ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर जारी रेट्स के मुताबिक, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा हुआ है। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144।50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है, जो 12 फरवरी से लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे। हर महीने सब्सिडी और मार्केट रेट में बदलाव होता है, लेकिन फरवरी की शुरुआत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे। हर महीने सब्सिडी और मार्केट रेट में बदलाव होता है, लेकिन फरवरी की शुरुआत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। उधर, पिछले महीने तक सब्सिडी वाली कुकिंग गैस के दाम पिछले छह महीने में 13 पर्सेंट यानी 62 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़े। सरकार के फ्यूल सब्सिडी में कटौती करने के बाद ऑयल कंपनियों ने कीमतों को प्रकाशित करना बंद कर दिया है। इस कारण LPG की महंगाई पर अब तक गौर नहीं किया गया था।

बता दें कि रसोई गैस के कुल 27।6 करोड़ के करीब उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब दो करोड़ को सब्सिडी नहीं मिलती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *