तीन माह में 125 रुपए बढ़ चुकी एलपीजी सिलेंडरकी कीमत, मगर सब्सिडी अब भी 79.26 रुपए ही

पिछले तीन महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 125 रुपए बढ़ कर 817.50 रुपए पर पहुंच चुकी है, लेकिन सब्सिडी की राशि अब भी 79.26 रुपए ही है। जब सिलेंडर की कीमत 692.50 रुपए थी, तब भी इतनी ही सब्सिडी मिलती थी। अप्रैल 2020 में जब सिलेंडर की कीमत 742 रुपए थी, तब 245.20 रुपए सब्सिडी मिलती थी। मई-जून 2020 में सिलेंडर की कीमत घट कर 613.50 रुपए होने के बाद सब्सिडी घटा कर 23.26 रुपए कर दिया गया था। जुलाई से नवंबर 2020 के बीच सिलेंडर की कीमत 79 रुपए बढ़ कर 692.50 रुपए हो गई, तो सब्सिडी को बढ़ा कर 79.26 रुपए किया गया। दिसंबर 2020 में सिलेंडर की कीमत में दो बार 50-50 रुपए और फरवरी 2021 में 25 रुपए की और वृद्धि हुई, पर सब्सिडी की राशि 79.26 रुपए ही रही।

पहले करीब 500 रुपए पड़ती थी सिलेंडर की कीमत, अब 738.24 रुपए
दिसंबर 2018 में जब सिलेंडर की कीमत 906 रुपए थी, तब 396.22 रुपए सब्सिडी के रूप में मिलते थे, जिससे सिलेंडर की मूल कीमत 509.78 थी। मार्च 2019 में कीमत 794.50 रुपए थी, तब 290.18 रुपए सब्सिडी दी थी। तब सिलेंडर की मूल कीमत 504 रुपए थी। जनवरी 2020 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 816 रुपए थी और सब्सिडी 243.57 रुपए थी। आज सिलिंडर की कीमत 817.50 रुपए होने पर सब्सिडी 79.26 है। एेसे में सिलेंडर की मूल कीमत 738.24 रुपए हो गई है।

राज्य में करीब 2 करोड़ एलपीजी ग्राहक | बिहार में एलपीजी सिलेंडर के करीब 2 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें से 4.33 लाख सब्सिडी छोड़ चुके हैं। एलपीजी वितरक सुधांशु सिंह ने बताया कि ग्राहकों को मिलने वाली सब्सिडी राशि घटती जा रही है और एलपीजी का बेस प्राइस बढ़ता जा रहा है। इसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है।

उपभोक्ताओं को आशंका-खत्म तो नहीं हो जाएगी सब्सिडी
तेल कंपनियां हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत की समीक्षा करती हैं। कीमतें कम-ज्यादा होने पर सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि को उसी अनुपात में बढ़ाया या घटाया जाता है। पर पिछले तीन वर्षों में सब्सिडी की राशि सिलेंडर की मूल कीमत के अनुसार नहीं बढ़ने और दिसंबर 2020 से कीमतें बढ़ने के बाद भी सबसिडी की राशि नहीं बढ़ने से उपभोक्ताओं के मन में सब्सिडी खत्म हाेने की आशंका घर कर गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *