लॉकडाउन में रसोई गैस की नहीं होगी किल्लत, घरों तक सिलेंडर नहीं पहुंचे तो गोदाम होंगे सील

लॉकडाउन में रसोई गैस की नहीं होगी किल्लत, घरों तक सिलेंडर नहीं पहुंचे तो गोदाम होंगे सील

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद एलपीजी सिलेंडर के लिए भी लोगों में अफरातफरी मची है। इसको लेकर अब प्रशासन भी सख्त हुआ है। स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि जो भी एजेंसी उपभोक्ताओं के घरों तक सिलेंडर पहुंचाने में सक्षम नहीं होगी, उनके गोदाम को सील कर दिया जाएगा। प्रशासन गोदामों को कब्जे में लेकर अपने स्तर से सिलेंडर का वितरण सुनिश्चित करेगी।

वेंडरों की कमी से गैस की समस्या : गैस सिलेंडर घरों तक पहुंचाने में आ रही समस्या की वजह वेंडरों की कमी है। प्रशासन ने गैस एजेंसियों को कहा है कि वेंडरों का पास बनवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद भी अगर एजेंसी उपभोक्ताओं तक गैस नहीं पहुंचा पा रही तो उनके गोदामों को प्रशासन कब्जे में लेगा। शनिवार को प्राइवेट मजदूरों से कई घरों में सिलेंडर का वितरण कराया गया।

तीन दिनों में 250 से ज्यादा छापे : पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। तीन दिनों में बाजार में 250 से ज्यादा छापे मारे गए हैं।परेशानी होने पर नोडल अफसर शालिग्राम के नंबर 8210979930 पर कॉल कर गैस रिफिल से संबंधित समस्याओं का समाधान पा सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *