गौतम अडानी का जलवा बरकरार, फिर बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, 20 के बदले मिला 18 रैंक

गौतम अडानी एक बार फिर बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, जानें- कितनी हुई नेटवर्थ : अडानी ग्रुप के लिए अच्छी खबर है। चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है। अब जहां वे एशिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, दुनिया के सबसे अमीरों लोगों की बात करें उनका नंबर टॉप 20 से ऊपर बढ़कर 18वें नंबर पर आ गया है।

अडानी ने चीनी अरबपति झोंग शानशान को पीछे छोड़ते हुए एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का ओहदा हासिल किया। इसी के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में अडानी जहां 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं तो शानशान 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी की कुल नेटवर्थ 61.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं, झोंग शानशान की नेटवर्थ 61.6 अरब डॉलर है।

पिछले दिनों अडानी शेयरों में आई बढ़त के बाद मालिक गौतम अडानी को फायदा पहुंचा। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। इसके बाद उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई। बताया गया कि उनकी संपत्ति में 16 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी 85.2 अरब डॉलर के साथ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *