मैच हारने पर फील्ड में ही लड़ाई करने लगे विराट कोहली और गौतम गंभीर, वीडियो वायरल
वैसे तो मैं ज्यादातर मैच देखता नहीं हूँ पर कल यूं ही थोड़े मनोरंजन के लिए देख रहा था, किंतु मैच के दौरान RCB और LSG के कुछेक खिलाड़ियो के बीच हुए तू-तू में-में और ओछी हरकतों वाली घटनाओं से बहुत मर्माहत हुआ। राष्ट्रीय स्तर पर जब भी मैच होता है तो सभी खिलाडियों को हरेक परिस्थितियों में एक साथ खुश और निराश होते देख बहुत अच्छा लगता है । हमें ये बेहद प्रिय लगता है कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलजुल कर रहते हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं । पर ये टुच्ची सी फ्रेंचाइजी के लिए अपने आपसी संबंध को खराब करना, एक-दूसरे को अलग-अलग हिस्सों में बांटना व साथ ही लोगों के समीप नैतिकता से इतर गंदे व घिनौने उदाहरण को पेश करना कहाँ तक जायज है? इससे क्या दर्शकों पर प्रभाव नहीं पड़ता? खैर मुझे लगता है हमें ऐसी हरकतों से परहेज करना चाहिए और खेलते समय खेल भावना को स्मरण में रखते हुए अपने व्यक्तित्व का भी खासा ध्यान रखना चाहिए।

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई, आईपीएल में मचा बवाल
विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. इसी बीच लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले मे काफी गरमा गर्मी देखने को मिली. मैच के दौरान तो कई बार कोहली गर्मजोशी में दिखे ही. वहीं मैच के बाद कोहली और गंभीर भिड़ गए. दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई. जिसके बाद बीच बचाब में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पहुंचे. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इस तरह की फाइट पहली बार नहीं हुई है. बल्कि इससे पहले भी जब गौतम गंभीर कोलकाता के कप्तान थे तब भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर फाइट हुई थी. इससे पहले 17वें ओवर में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच भी बहस हुई थी. ऐसे में आज के मैच में स्कोर भले ही कम रहा हो लेकिन मैदान पर गर्मी भरपूर देखने को मिली. फिर चाहे वो बैंगलोर का खेमा हो या फिर लखनऊ का. पूरे मैच के दौरान खिलाड़ी काफी आक्रोश में दिखे.
मैच में बैंगलोर ने 18 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ की टीम 108 रन ही बना सकी और ये मुकाबला हार गई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं