अभी-अभी : बिहार में हड़कंप, गया एयरपोर्ट को उड़ाने की दी गई है धमकी हाई अलर्ट जारी

गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी..हाईअलर्ट जारी:एयरपोर्ट डायरेक्टर को मिला पत्र; होली पर ड्रोन और केमिकल से हमले का जिक्र : अभी अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है.बताया जाता है कि गया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जी सही सुना है आपने. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे गया एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस खबर के बारे में बताया जाता है कि एयरपोर्ट के डायरेक्टर को पत्र लिखकर धमकी दी गई है और कहा गया है होली पर ड्रोन और केमिकल से हमला किया जाएगा. एक तरह से कहा जाए तो पूरे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. क्या है पूरा डिटेल खबर आइए आपको बताते हैं…

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। यह पत्र एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजा गया है। इसमें होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र है। इस पत्र में 27 लोगों के नाम और पते हैं। जिसमें से 3 लोग गया के हैं। इस धमकी भरे पत्र को गया एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा गृह मंत्रालय दिल्ली और गया एसएसपी को भेजा गया है.

दरअसल, पत्र भेजकर गया-बोधगया रोड स्थित गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हमले करने की धमकी दी गई है। उक्त पत्र में गया हवाई अड्डा सहित अन्य कई स्थानों को होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र है। पुलिस के मुताबिक गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा को धमकी लिखी चिट्ठी मिली है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने जिला पुलिस और तमाम एजेंसियों को सूचना दी। सूचना के आधार पर गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवान को भी हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया हैं। वहीं एयरपोर्ट पर हर आने-जाने लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

तमिलनाडु का सच आखिरकार क्या है क्या वहां रह रहे बिहारी सुरक्षित हैं या और सुरक्षित देखिए वीडियो….

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *