गया के लोगों को नीतीश का तोहफा, 1 अरब 20 करोड़ से बनेगा बिहार का सबसे बड़ा धर्मशाला, शिलान्यास हुआ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया में प्रदेश की सबसे बड़ी धर्मशाला की नींव रखी। स्थानीय कॉलरा अस्पताल परिसर में 120 करोड़ से पांच मंजिली गयाजी धर्मशाला का निर्माण होगा। सीएम ने फल्गु पर बने बाईपास पुल के पास से विष्णुपद मंदिर जाने के लिए नदी के किनारे ऊंचा और चौड़ा रास्ता और घाट को सुंदर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में सुविधा होगी।

इसके पहले हेलीकॉप्टर से गया एयरपोर्ट पहुंचे सीएम ने सबसे पहले बिपार्ड पहुंचकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने बिपार्ड परिसर में स्व. दशरथ मांझी की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। साथ ही दीदी की रसोई (कैफे) का उद्घाटन किया। उन्होंने बिपार्ड परिसर में बने कावेरी अतिथिगृह का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद सीता कुंड के पास बने सीता पथ का लोकार्पण किया। छह करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से इसे बनाया गया है। 560 मीटर लंबा यह रास्ता सीता कुंड को गयाजी डैम से जोड़ता है। मुख्यमंत्री यहां से निकलकर सीधे विष्णुपद पहुंचे। गर्भगृह में उन्होंने पूजा-अर्चना की। फिर विष्णुपद परिसर में बने नए दरवाजे से होकर श्मशान घाट के पास पहुंचे। संगत घाट पहुंचकर पितृपक्ष मेले की तैयारी और डैम का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर सोलर प्लेट लगाने को कहा ताकि सौर ऊर्जा को और बढ़ावा मिल सके। 

धर्मशाला की खासियतें

● यहां 1080 श्रद्धालुओं के एक साथ ठहरने की पूरी व्यवस्था रहेगी

● तीन सौ कार और 50 बसों की हो सकेगी पार्किंग

● रेलवे व बस स्टैंड से दूरी 4 किमी

● विष्णु मंदिर से दूरी1.1 किलोमीटर

● धर्मशाला का क्षेत्रफल 4.38 एकड़

● कर्मचारियों और चालकों के ठहरने की अलग से व्यवस्था

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *