होलिका द’हन के लिए रखे लकड़ी के ढेर में मिला सिलेंडर ब’म, सकते में पुलिस से पब्लिक तक

Patna: बिहार के गया में बड़ा ख’तरा टल गया. होलिका दहन के लिए रखे लकड़ी के ढेर में सिलेंडर ब’म मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. गनीमत रही कि समय पर पुलिस को इसकी सूचना मिल गई. घट’ना की जानकारी मिलते ही पुलिस से लेकर पब्लिक तक सकते में आ गया. आनन-फानन में पुलिस ने ब’म को जब्‍त किया. हालांकि, पुलिस ने इसमें किसी नक्‍’सल के हाथ होने से इनकार किया है.

जानकारी के अनुसार, गया जिले के नक्सल प्रभावित परैया थाना क्षेत्र के बाली गांव में असा’माजिक त’त्वों ने होलिका द’हन के लिए रखे लकड़ी के ढेर (अगजा) में एलपीजी गैस सिलेंडर रख दिया. बताया जाता है कि रविवार की रात में ही किसी ने रख दिया था. यह तो संयोग अच्छा रहा कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देख लिया. सिलेंडर को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की छा’नबीन शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि पहले तो लोगों को लगा कि किसी न’क्‍सली ने सिलेंडर ब’म को रख दिया है. इससे लोगों के बीच अनहो’नी की आशंका से सहम गए. बाद में जांच में जानकारी मिली है कि अापसी दुश्‍मनी को लेकर ही अग’जा में किसी ने सिलेंडर ब’म रख दिया था. पुलिस ने भी इसमें नक्‍’सलियों के हाथ होने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दो’षियों का पता लगाया जा रहा है. बहरहाल, समय से पहले सिलेंडर ब’म के बारे में जानकारी मिल जाने से एक बड़ा ख’तरा टल गया, वरना अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता था. बता दें कि होलिका दह’न के लिए काफी संख्‍या में लोग जुटते हैं. ऐसी स्थिति में यदि ब’म फट जाता तो क्‍या होता.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *