हावड़ा-पटना रेल खंड पर गजब कारनामा, छत पर बना डाला रेलवे प्लेटफॉर्म, फ़ोटो वायरल

अरे गजब ! छत पर रेलवे प्लेटफॉर्म : इंजीनियरिंग का शानदार नमूना देखना हो तो ज्यादा माथा खपाने की जरूरत नहीं। आपको झारखंड के मधुपुर तक आना होगा। यहां पहुंच कर आप जो देखेंगे उससे आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। हावड़ा-पटना रेल खंड पर मधुपुर के पास रेलवे लाइन किनारे ऊंची इमारत खड़ी हो रही है। इमारत की छत को सीधे रेल पटरी से जोड़ दिया गया है।

पटरी से सीधे उस इमारत की छत तक पहुंच सकते हैं। और अगर चाहें तो छत पर खड़े होकर ट्रेन पर सवार भी हो सकते हैं। अद्भूत कारीगरी की तस्वीर मधुपुर रेलवे स्टेशन के पास की है। ट्रेन से गुजरने वाले यात्रियों को खूब आकर्षित कर रही है। वायरल भी हो रही है।

मामला पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल का है। वहां के डीआरएम ने संजीदगी दिखाई है और उस जगह की तलाश भी शुरू करा दी है। अब लगता है कि छत पर प्लेटफार्म का ख्वाब पूरा नहीं हो सकेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *