छत पर नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस ने टोका तो कु’ल्हाड़ी-फा’वड़ा से ह’मला, दो पुलिसकर्मी ना’जुक

छत पर नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस ने टोका तो कु’ल्हाड़ी-फा’वड़ा से ह’मला, दो पुलिसकर्मी ना’जुक

New Delhi : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को घर की छत पर सामूहिक नमाज पढ़ी गई। यह सूचना मिलते ही जब पुलिस वहां पहुंची और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौ’ड़ा दिया। इसमें चौकी प्रभारी, एलआईयू सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी घा/यल हो गए। थाने से पुलिसफोर्स भेजी गई और मामले पर काबू पाया गया। हालांकि, इस बीच पुलिसकर्मियों से मा/रपी/ट करने वाले लोग वहां से भाग निकले।हालांकि, कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि कुछ की तलाश ड्रोन के जरिए भी की जा रही है।

मु/स्लिम ध/र्मगुरुओं ने भी गुरुवार को ही अपील की थी कि जुमे की नमाज घरों में रहकर ही पढ़ें। इस पर ज्यादातर लोगों ने अमल भी किया। वहीं, सदर कोतवाली क्षेत्र में काग्जियाल मोहल्ला स्थित साबिर के मकान की छत पर सामूहिक नमाज के लिए 25-30 लोग जुट गए। सूचना मिलते ही हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय, एलआईयू सिपाही राजवीर सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिसकर्मियों ने नमाज के बाद छत से नीचे उतरने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने को कहा तो लोगों ने बहस शुरू कर दी। पुलिस ने जब इस घटना का वीडियो बनाना चाहा तो आरोपियों ने कु/ल्हाड़ी, फा/वड़े से हल्ला बोल दिया। पुलिस पर छतों से प/थराव किया गया। इसमें चौकी प्रभारी आनंद पांडेय समेत 4 पुलिसकर्मी घा/यल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

एसडीएम सदर शैलेश कुमार, सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति, एएसपी विनोद कुमार, कोतवाल नागेंद्र पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दो सिपाहियों की हालत गं/भीर है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी कुछ और लोगों को भी पकड़ा जाएगा। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *