कोरोना संक्रमित के घर से 5 किमी दायरे के सब लोग रहेंगे कोरेंटाइन, सरकार ने किया फैसला

Patna:कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण और लोगों को घरों में भी एक दूसरे से सुरक्षित रखने की दिशा में डीएम कुमार रवि ने 28 मार्च से 14 अप्रैल के बीच सेक्टर स्तर पर टीम का गठन किया है. इस टीम में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सक एवं परा मेडिकल कर्मी को शामिल किया गया है. टीम के सदस्यों को उन्होंने कई महत्वपूर्र्ण ंबदुओं पर निर्देश दिया है. इसके तहत संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपने प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहेंगे.

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर के 5 किलोमीटर की परिधि में सभी व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन कराया जाएगा. किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होने की सूचना पर उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाएगा. लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. प्रगति रिपोर्ट से जिला नियंत्रण कार्यालय को लगातार अवगत कराया जाएगा. डीएम ने इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया.

संदिग्ग्ध मरीजों पर नजर रखेगा आपदा प्रबंधन : प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि एनडीआरएफ की टीम को कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन सेंटर ले जाने के लिए जिम्मेवारी दी जाए. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक टीम के साथ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्ट्रैक्चर एवं जीवन रक्षक औषधि जैसे संसाधनों सहित एंबुलेंस आदि की व्यवस्स्था सुनिश्चित कराएं.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इससे बचाव एवं निवारण के लिए सरकारी निर्देशानुसार पूरे जिले में लॉक डाउन है. ऐसी स्थिति में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं द्वारा पटना के निर्धन निराश्रित लोगों तथा मलिन बस्ती के लोगों के लिए मदद का काम किया जाए. सूखा राशन, बिस्कुट, सत्तू, चूड़ा, पेयजल आदि के वितरण के लिए कृष्ण मेमोरियल हॉल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि सामग्री का भंडारण कर नियमित रूप से वितरण किया जा सके. इसी क्रम में छठ पूजा, राम नवमी के अवसर पर कोरोना वायरस से बचते हुए विधि व्यवस्स्था लागू की जाने की दिशा में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई.

लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने शहर में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में राशन, सब्जी, दूध और दवा की दुकानों पर भीड़ नहीं होने दें. लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराएं. प्रमंडलीय आयुक्त शनिवार को समहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी पता लगाएं कि किस इलाके में जमाखोरी हो रही है. वहां छापेमारी करें तथा ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करें. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बहाल त्वरित रिस्पांस टीम को वाहन उपलब्ब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *