अभी-अभी: घर में मरा मिला पूरा परिवार, सभी के मुंह पर चिपके हुए थे काले टेप

PATNA: गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पूरा परिवार खत्म हो गया। परिवार में पांच लोग थे। पूरे परिवार की संदिग्ध अवस्था में मौ’त हो गई। इस घटना ने एक बार फिर से सबको हिलाकर रख दिया है। मामला न्यू शताब्दीपुरम का है। पति और तीनों बच्चों के मुंह पर काला टेप चिपका हुआ था, जबकि पत्नी घायल अवस्था में तड़पती हुई मिली थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौ’त हो गई।

पति का नाम प्रदीप है, जबकि उसकी पत्नी एम्स में स्टाफ नर्स है। तीनों बच्चों की उम्र 8, 5 और 3 साल है। पुलिस ने इस घटना को आत्मह’त्या करार दिया है। पुलिस ने कहा कि- घर से सु’साइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, सु’साइड नोट से आत्मह’त्या करने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस नोट की जांच में जुटी है।

 

पुलिस ने बताया कि- उन्हें सुबह करीब 5:40 के लगभग इस घटना की जानकारी मिली। लेकिन, तब तक सिर्फ एक शख्स की जानकारी थी। जैसे ही हम घर पहुंचे देखकर चौंक गए। घर पर छोटे-छोटे बच्चों की भी ला’श पड़ी हुई थी। वहीं, एक महिला थी जिसके सर पर वार किया गया था। पता चला कि एक 37 साल का शख्स प्रदीप है जिसने मुंह पर टेप बांध कर अपनी बच्चियों की ह’त्या की, अपनी पत्नी को हथौड़े से मा’रा और खुद सुसाइड किया।

घर में उसके माता-पिता, एक बहन और उसकी पत्नी और तीन बच्चे रहते थे। माता पिता और बहन घर के दूसरे कमरे में थे। उनका भी कहना है कि उन्होंने किसी तरह की कोई आवाज नहीं सुनी। सुबह जब रोज की तरह उनका दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें खिड़की से देखा गया। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने ही दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *