घी-तेल के बढ़ने दामों को कंट्रोल करने को सीएम योगी ने तैयार किया प्लान, अधिकारियों को दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनस्पति घी व सरसों के बढ़ते दामों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इस पर नियंत्रण रखा जाए। अधिकारी जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने रविवार को टीम-9 की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरसों के तेल व वनस्पति घी के मूल्य में अचानक तेजी देखी गई है। खाद्य तेलों के मूल्यों पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग तथा कृषि विभाग के साथ समीक्षा करें। साथ ही, सभी मण्डलायुक्त के साथ भी संवाद करें।

बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज, लखनऊ के टेण्डर आदि की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर, 2021 से इस इंस्टीट्यूट की निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व एवं त्योहारों का समय प्रारम्भ हो चुका है। सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए दुर्गा पूजा कमेटियों, धर्माचार्यों, किसान संगठनों और सिविल सोसाइटी के साथ संवाद बनाते हुए सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था सतत बनायी रखी जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए। प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, किन्तु यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने का समय है। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में गत दिवस तक 11 करोड़ 50 लाख 22 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *