​बिहार के ‘घूसखोर’ अधिकारी की कहानी, विवाह के लिए बुक कराया 5-स्टार होटल, आय पर EOU की नजर

जहानाबाद DDC की शादी में बेमौसम शहनाई!:रांची में बुक कराया 5-स्टार होटल, आय पर EOU की नजर, T-20 मैच के लिए मुश्किल से वेन्यू बदला : जहानाबाद के उप विकास आयुक्त (DDC) मुकुल कुमार गुप्ता की परेशानियां बढ़ सकती हैं। अपनी शादी के लिए रांची के फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में कमरे बुक करवा कर वह आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के रडार पर आ गए हैं। चर्चा है कि टीम अपने स्तर पर पहले जांच कर रही है, ठोस सबूत मिलते ही कार्रवाई करेगी।

वहीं, ADG नैयर हसनैन खान ने बताया है- “अभी इसकी जांच शुरू नहीं की गई है। मीडिया के जरिए यह सूचना मिली है। पहले इस मामले की अपने स्तर से जानकारी जुटाएंगे। अगर यह मामला भ्रष्टाचार के रूप में सामने आता है तो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’

भारत-न्यूजीलैंड मैच पर आए संकट से सुर्खियों में आया था मामला : बताया जाता है कि 2016 बैच के बिहार कैडर के IAS अफसर मुकुल कुमार गुप्ता की 19 नवंबर को शादी है। शादी का वेन्यू रेडिसन ब्लू होटल में तय था, लेकिन इसमें दिक्कत तब हो गई जब BCCI ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टी-20 मैच की तारीख तय कर दी। इसके आयोजन के लिए BCCI को ऐसे फाइव स्टार होटल की जरूरत थी, जिसमें बायो बबल (ऐसी जगह, जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होती है) बन सके।

BCCI का कहना था कि यह व्यवस्था सिर्फ रेडिसन ब्लू होटल में ही हो सकती है। इसके बाद अधिकारियों ने होटल प्रबंधन से संपर्क साधा तो पता चला कि DDC की शादी के लिए लक्ष्मण प्रसाद ने 40 से 45 कमरे की बुकिंग करा रखी है। ऐसी स्थिति में मैच रद्द होने तक की नौबत आ गई। देखते ही देखते मामला सुर्खियों में आ गया और DDC चर्चा के केंद्र में आ गए।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले के सामने आने के बाद झारखंड के अधिकारियों ने DDC से भी संपर्क साधा और अपनी समस्या बताई। अधिकारियों के अनुरोध पर वह अपनी शादी का वेन्यू बदलने को राजी हो गए हैं।

20 लाख रुपए तक होटल में होता खर्च : सूत्रों के अनुसार, पांच सितारा होटल के एक दिन का सिर्फ कमरे का औसतन किराया करीब 7000 रुपए हैं। इसके बाद खाने और अन्य सामान का पैसा अलग से है। शादी के लिए 45 कमरे बुक किए गए थे। अनूमान है कि सिर्फ होटल के खाने-पीने का बिल 20 लाख रुपए तक आ सकता था।

बिना दहेज लिए और सादगीपूर्ण तरीके से करनी है शादी : बता दें, नीतीश सरकार में नियम है कि अफसर को ज्वाइनिंग से पहले एफिडेविट देना पड़ता है कि शादी बिना दहेज के और सादगीपूर्ण तरीके से करेंगे। ऐसे में DDC की यह भव्य शादी अपने-आप में कई सवाल खड़े कर रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *