पटना के घूसखोर अफसर जितेंद्र की कहानी, नोट को बैग में ठूंस कर रखा था,खोला तो पूरा पलंग भर गया

PATNAनोट को बैग में ठूंस कर रखा था,खोला तो पूरा पलंग भर गया, भ्रष्ट कमाई: 12 घंटे तक गिनते-गिनते हांफ गईं 2 मशीनें…4 करोड़ कैश मिला, भ्रष्टाचार के जीतेंद्र का दौलतनामा : पटना (एरिया-5) में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार ने इतना कमाया है, इसका अंदाजा विजिलेंस ब्यूरो को भी नहीं था। शनिवार को विजिलेंस की टीम ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की तो दीवान और आलमारी में नोटों की गडि्डयां देख कर दंग रह गई। नोट गिनने की दो मशीनें मंगवाईं, लेकिन नमी नहीं रहने से जकड़े हुए नोटों को गिनते-गिनते दोनों मशीनें ठप हो गईं और गिनती बंद कर देनी पड़ी। नोटों को 3-4 चेन वाले बैग में ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। फिर गिनती शुरू हुई जो देर रात 12 बजे तक चली। कुल 12 घंटे की गिनती में करीब 4.11 करोड़ कैश मिले। आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने जीतेन्द्र के सुल्तानगंज स्थित आवास और कार्यालय पर छापा डाला।

विजिलेंस टीम सुबह साढ़े 9 बजे जब छापेमारी करने पहुंची तो ड्रग इंस्पेक्टर पत्नी के साथ एक कोचिंग में बेटी के एडमिशन के लिए गया हुआ था। जैसे ही छापे की सूचना मिली तो वह खुद तो फरार हो गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पत्नी और बेटी वापस घर लौट आईं। विजिलेंस के अनुसार सुल्तानगंज वाले घर के अलावा ड्रग इंस्पेक्टर के गया के मनोरमा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-201 में भी छापेमारी की गई। यह फ्लैट किराया पर लगा है। इसी अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या 202 में बिजली कनेक्शन भी जीतेन्द्र के नाम से है। इससे इसके बेनामी संपत्ति होने की पूरी संभावना है। ड्रग इंस्पेक्टर का गोला रोड में बिहार कॉलेज ऑफ फारेमेसी भी है।

पटना के घूसखोर अफसर जितेंद्र के घर पर हो रही छापेमारी का वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां लिंक पर क्लिक करें…..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *