अरबपति निकला बिहार का घूसखोर थानेदार, आयाकर विभाग ने मुजफ्फरपुर और बेतिया में मारा छापा
अवैध खनन मामला: आय से अधिक संपत्ति मामले में सारण में पोस्टेड इंस्पेक्टर के मुजफ्फरपुर व बेतिया ठिकानों पर रेड : अवैध बालू खनन में निलंबित इंस्पेक्टर संजय प्रसाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इंस्पेक्टर के मुजफ्फरपुर और बेतिया स्थित ठिकानों पर छापा मारा है। मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर थाने दामुचक स्थित इंस्पेक्टर संजय प्रसाद के घर पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा संजय प्रसाद के बेतिया में सांठी में स्थित आवास पर रेड जारी है।

खनन माफिया से सांठ-गांठ का आरोप
मालूम हो कि सूबे में अवैध बालू खनन के प्रकाश में आने के बाद सारण जिले के डोरीगंज थाना के थानेदार संजय प्रसाद को एसपी ने निलम्बित कर दिया था। इसके बाद इनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई में केस दर्ज करायी थी। इसके बाद आज मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम रेड कर रही है। संजय प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत है। बताया जा रहा है कि खनन माफिया से सांठ-गांठ करके इंस्पेक्टर संजय प्रसाद ने बहुत बड़ी संपत्ति बना ली है। माफिया से मिलीभगत उजागर होने पर संजय प्रसाद को निलंबित कर दिया गया था। छापामारी जारी है। मीडिया से अभी कोई जानकारी शेयर नही किया जा रहा है। छापामारी वाले स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
बता दें कि इस मामले में कई बड़े अफसरों पर कार्रवाई हो चुकी है जिसमें एसपी और एसडीएम रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं