घूसखोर इंजीनियर ने ड्रैनेज पाइप में छुपा रखे थे 13 लाख रुपये, पुलिस छापेमारी में बड़ा खुलासा 

KARNATKA : घूसखोर इंजीनियर ने ड्रैनेज पाइप में छुपा रखे थे 13 लाख रुपये, पुलिस वालों की छापेमारी में बड़ा खुलासा : आपको वह सिनेमा याद है अजय देवगन वाला। नाम था रेड। अर्थात छापेमारी। उस फिल्म में अजय देवगन आयकर अधिकारी बनकर भ्रष्ट नेता के घर छापा मारने जाता है। पैसे ऐसे ऐसे स्थान पर छूपा कर रखा गया था कि देखने वाले भी हैरान रह गये। कुछ वैसे ही कहानी रियल लाइफ में सामने आई है।

इंजीनियर के घर पर छापेमारी, ड्रैनेज पाइप में छुपा रखे थे 13 लाख रुपये : कर्नाटक एसीबी ने कलबुर्गी में एक पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर के आवास पर छापेमारी के दौरान लगभग 54 लाख रुपये बरामद किए। खास बात ये है कि एक बड़ी रकम ड्रैनेज पाइप में छुपाकर रखी गई थी। इस बरामदगी से अधिकारी भी हैरान रह गए।

ड्रेनेज पाइप से मिले 13 लाख रुपये : एसीबी के उत्तर पूर्वी रेंज के एसपी महेश मेघनावर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर के घर पर छापेमारी में कुल 54 लाख रुपये बरामद किए गए। इनमें से 13 लाख रुपये एक ड्रैनेज पाइप से बरामद किए गए। 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *