बीच सड़क पर कार से युवक को निकाल कर युवती ने लगाए तमाचे पर तमाचे, पुलिस भी देखती रही तमाशा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर एक युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के अवध चौराहे पर शनिवार 31 जुलाई की देर रात एक कार युवती से टच हो गई। कार टच होने से युवती भड़क गई और ड्राइवर को कार से खींचकर सरेआम बीच सड़क पर एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जब युवती बीच सड़क पर युवक की पिटाई कर रही थी, तो राहगीरों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तमाश देखते रहे।

हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मी की भी उन्हें छुड़ाने की हिम्मत नहीं थी। हालांकि, इस दौरान एक युवक ने पिट रहे युवक को बचाने की कोशिश की तो युवती उससे भी भिड़ गई। वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में जिस युवक को मार पड़ी, उसके साथ दो अन्य युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सहादत अली, इनायत अली और दाऊद अली कानपुर रोड से आ रहे थे। इस दौरान अवध चौराहे पर सड़क पर जा रही युवती से कार टच हो गई। कार टच होने से युवती भड़क गई और ड्राइवर सहादत अली को कार से खींच कर सड़क पर उतार लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती ने कार चालक सआदत अली का मोबाइल भी तोड़ दिया। चालक सआदत अली की टीशर्ट पकड़कर कभी इधर – उधर खींचकर पीटने लगी।
इस दौरान मौके पर ट्रैफिक सिपाही भी मौजूद था। यह पूरा ड्रामा काफी देर तक सड़क पर चलता रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सहादत अली को पकड़ लिया। सहादत अली के अन्य साथी पुलिस को देख मौके से भाग निकले। पुलिस ने बाद में उन दोनों को भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को शांति भंग में चालान कर दिया है। इस संबंध में एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र सिंह ने कहा कि रोड पर युवती की युवक से झड़प हुई थी। महिला की ओर से इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *