अब सर्दी-खांसी और बुखार की दवा के लिए देना होगा मोबाइल नंबर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

Patna: अब सर्दी-खांसी और बुखार की दवाएं मेडिकल स्टोर पर आसानी से नहीं मिल पाएंगी. दवा लेने से पहले ग्राहकों को नाम-पता और मोबाइल नंबर के साथ पूरा ब्योरा देना होगा. कोरोना संक्रमित मरीजों की पड़ताल को लेकर यह नई व्यवस्था बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद सिविल सर्जन ने पटना के सभी मेडिकल स्टोरों को आदेश जारी किया है. औषधि विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह हर दिन दवा की दुकानों से पूरा डाटा इकट्ठा करें.

दवा खाकर बुखार दबाने की आशंका

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि कोरोना के संदिग्ध मरीज बुखार और सर्दी खांसी की दवा लेने मेडिकल स्टोर पहुंच रहे हैं. वह लक्षणों को नजरअंदाज कर घर पर ही दवा खाकर पड़े हुए हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका है. बाहर से आने वालों को लेकर भी यही आंशका है. इसी आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद अब ऐसे संदिग्ध मरीजों की खोजबीन आसान हो जाएगी.

Now you will not be able to get medicine from medical stores ...

औषधि निरीक्षकों का निरीक्षण

औषधि निरीक्षक इस आदेश को लेकर निरीक्षण भी करेंगे और पूरा ब्योरा खंगालेंगे. पटना में 12 औषधि निरीक्षक हैं. हर किसी को अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. किसी भी मामले में कोई दुकानदार मनमानी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ राज किशोर चौधरी का कहना है कि आदेश दिया गया है. इससे संदिग्ध मरीजों की जानकारी मिल जाएगी, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.

ऐसे बेचनी होंगी दवाएं

स्वास्थ्य विभाग ने जो निर्देश जारी किया है, उसके अनुसार अब मेडिकल स्टोर पर ऐसी दवाएं बिना जानकारी लिए नहीं बेची जाएंगी, जो सर्दी-खांसी और बुखार की हों. सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों को दवा देने से पहले दवा दुकानदारों को उनकी पूरी जानकारी इकट्ठा करनी होगी. हर दिन शाम को ये जानकारी औषधि निरीक्षकों से साझा करनी होगी. जिस व्यक्ति ने सर्दी-खांसी और बुखार की दवा एक साथ ली है, उसके बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी. औषधि विभाग ऐसे लोगों के मिले मोबाइल नंबरों की पूरी जानकारी लेने के बाद उनसे बात करेगी. अगर कोई लक्षण मिल रहा है तो तत्काल उनकी जांच कराई जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *