ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी पूरी ऊर्जा और तैयारी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर केंद्रित करना चाहते हैं, जो भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।
ग्लेन मैक्सवेल, जिन्हें फैंस ‘बिग शो’ के नाम से जानते हैं, ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा –
“मुझे लगने लगा था जैसे मैं टीम को नीचा दिखा रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि मैं सिर्फ अपनी जगह बनाए रखने के लिए खेलता रहूं। अब वक्त है कि कोई और इस पोजिशन को संभाले।”
149 मैचों का शानदार सफर
मैक्सवेल ने अपने ODI करियर में 149 मैचों में 3990 रन बनाए और 77 विकेट झटके। उन्होंने 4 शतक और 23 अर्धशतक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 126 रहा, जो ODI फॉर्मेट में दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में शामिल है।
इसे भी पढे: शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या से अनबन की अफवाहों पर लगाया फुलस्टॉप, कहा – “सिर्फ प्यार है, और कुछ नहीं”
ग्लेन मैक्सवेल की 2023 वर्ल्ड कप की यादगार पारी
भारत में हुए 2023 वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जब ऑस्ट्रेलिया 91 रन पर 7 विकेट गंवा चुका था। इस पारी ने उन्हें क्रिकेट इतिहास में अमर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने उस टूर्नामेंट में फाइनल में भारत को हराकर खिताब भी जीता।
IPL 2025 में चोट के कारण बाहर
मैक्सवेल IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले लेकिन उंगली की चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए। उन्होंने 7 मैचों में केवल 48 रन बनाए और 4 विकेट लिए।
इसे भी पढे: प्रिया सरोज से शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह, सगाई और शादी की तारीख हुई फाइनल
अब फोकस टी20 पर
अब मैक्सवेल का पूरा ध्यान Big Bash League और T20 इंटरनेशनल मैचों पर रहेगा। वो 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं।