गूगल के करोड़ों-अरबों ग्राहकों को झटका, जीमेल यूज़ करने के लिए देना होगा पैसा

जीमेल के लिए भी देने पड़ेंगे पैसे! गूगल ने विज्ञापन दिखाना शुरू किया, पेड सर्विस हो सकती है लॉन्च : यदि आप स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफिस या अन्य काम के लिए जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। जीमेल फिलहाल फ्री सुविधा है, लेकिन यह ज्यादा दिन तक फ्री नहीं रहने वाली है। जल्द ही आपको जीमेल इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। गूगल (Google) ने अपनी जीमेल सर्विस पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अंदेशा है कि कंपनी जल्द ही पेड सर्विस पेश कर सकती है। हालांकि, अब तक गूगल ने पेड सर्विस को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

यदि आप स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफिस या अन्य काम के लिए जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। जीमेल फिलहाल फ्री सुविधा है, लेकिन यह ज्यादा दिन तक फ्री नहीं रहने वाली है। जल्द ही आपको जीमेल इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। गूगल (Google) ने अपनी जीमेल सर्विस पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अंदेशा है कि कंपनी जल्द ही पेड सर्विस पेश कर सकती है। हालांकि, अब तक गूगल ने पेड सर्विस को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Google Ads अब इनबॉक्स के “अपडेट” फिल्टर के बीच में दिखना शुरू हो गया है। यह विशेष फिल्टर, जो अब तक विज्ञापनों से मुक्त था, ऑर्डर, महत्वपूर्ण सूचनाओं, बिलों और प्रमोशनल मैसेज से से संबंधित ईमेल को ऑटोमेटिक रूप से मैनेज करता है। ईमेल में अब “प्रमोशन” और “सोशल” नाम के दो अन्य डिफॉल्ट ऑप्शन भी मिलते हैं। बता दें कि हाल ही में जीमेल ने अपडेट्स टैब की शुरुआत में दो विज्ञापन देना शुरू किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जीमेल अपने विज्ञापनों को अपनी ईमेल सर्विस के डेस्कटॉप वर्जन में भी शामिल कर रहा है। डेस्कटॉप पर उन्हें विभिन्न टैब के तहत व्यवस्थित ईमेल की लिस्ट में वितरित कर रहा है। हालांकि, ये विज्ञापन प्राइमरी इनबॉक्स में डिस्प्ले नहीं होते हैं।

प्रमोशन टैब उन व्यवसायों से प्रमोशनल संबंधी ईमेल दिखाता है, जिन्हें लोग सब्सक्राइब करते हैं, साथ ही उन कंपनियों के ऑफर और डील भी दिखाते हैं, जिन्हें लोग पसंद कर सकते हैं। हमने पिछले साल प्रमोशनल टैब में इनस्ट्रीम विज्ञापनों को पूरे मोबाइल पर रोल आउट किया था और पिछले महीने डेस्कटॉप पर भी इसका विस्तार किया गया है।

input : Amar Ujala

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *