75 साल वाले दादा-दादी में हुआ झगड़ा, पुलिस थाने में हुई पंचायत, मि​ठाई खिलाकर कराया गया सुलह

NEW DELHI ; थाना कटराबाजार पुलिस पेश की मानवता की मिशाल, 75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पत्ति को मिठाई खिलाकर आपस में करायासमझौता:-परिवार जहां सारे लोग मिलकर रहते हैं। परिवार जहां कभी—कभी आपस में विवाद भी हो जाता है। कभी लोग अपने आपने मान जाते हैं तो कभी आस पास के पड़ोसी मना लेते हैं, लेकिन यहां हम आपको एक दादा—दादी के बारे में बताने जा रहे हैं। दोनों में किसी पर झगड़ा हो गया। स्थिति अलग—अलग रहने की बन आई। उत्तर प्रदेश की गोण्डा पुलिस की जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वाथ समय-समय पर गोष्ठी कर पुलिस कर्मियो को मित्र पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने तथा जलजमानस की समस्याओं को सुन त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

इन्ही दिशा निर्देशों के क्रम में थाना कटयबाजार पुलिस ने आज दिनांक ।.04.2022 को थाना कटयबाजार क्षेत्र के रहने वाले 75 वर्षीय बुर्जुग शिवलाथ पुत्र स्व0 रमप्रसाद नि0 ग्राम लोगियनपुरवा मौजा बजगांव व उनकी पत्नी जजका देवी जो आपसी विवाद के चलते अलग-अलग रहते थे। प्रणनि कट्यबाजार द्वारा दम्पत्ति को थाने में बुलाकर उनकी बातो को गम्भीरता से सुना गया तथा दम्पत्ति को समझा बुझाकर समझौता कयया गया। बुजुर्ग दम्पत्ति ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीवन भर आपस में रहने हेतु वादा किया। थाना कटराबाजारा द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य आमजनमास में काफी सराहरना हो रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *