गोपालगंज में ये चार बंदी बना रहे सस्ता और हाई क्वालिटी का मास्क,15 से 20 रुपए आ रहा है खर्च

Patna: बिहार के गोपालगंज में को’राना वा’यरस के संक्र’मण से बचाव करने में मंडल कारा चनावे के बंदी खुद सक्षम हैं. संक्र’मण का ख’तरा अगर ज्यादे दिनों तक बरकरार रहा तो जेल के बंदी खुद की सुरक्षा के साथ जिले के लोगों को भी सुरक्षित करेंगे. जेल प्रशासन के निर्देश पर 4 बंदी 1200 पीस मास्क तैयार करने में जुट गए हैं. रोजाना 300 मास्क तैयार किए जाने हैं. अगर क्वालिटी की बात करें तो यह मार्केट से काफी सस्ता और संक्रमण रोकने की क्षमता इसमें ज्यादा है.

इस संबंध में जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि तैयार हो रहा मास्क पूरी तरह से जेल प्रोडक्ट है. मास्क के लिए कपड़े का निर्माण सूबे के दूसरे जेल में हुआ है. को’रोना वाय’रस को लेकर मार्केट में अच्छी क्वालिटी की मास्क कम पड़ रही है. 50 रुपए की कीमत वाली मास्क की बिक्री 100 से 150 तक हो रही है. जबकि कारा में बन रहे एक मास्क पर 15 से 20 रूपए खर्च आ रहे हैं. इसमें संक्रमण रोकने की क्षमता 400 डायमीटर तक है.

बंदियों द्वारा निर्माण किया जा रहा मास्क।

जेल प्रशासन ने दो पुराने आमद वार्ड के साथ ही एक नए पुरुष आमद वार्ड तथा महिला आमद वार्ड बनाया गया है. इसमे बाहर से आने वाले बंदियों को तीन दिनों तक रखकर जांच पड़ताल की जा रही है. तीन दिन के बाद ही उन्हें सेल में भेजा जाएगा. जेल में कैदियों को को’रोना वा’यरस से बचाव का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. चनावे में महिला और पुरूष दोनों को मिलाकर 950 बंदी है. जेल प्रशासन बंदियों को वा’यरस के संक्र’मण के बचाव के मकसद से यह तैयार करा रहा है. इसे बनाने में दो बंदी दर्जी और 2 हेल्पर लगे हैं. 4 दिनों में 1200 पीस माल तैयार करने का लक्ष्य है, ताकि सभी बंदी मास्क से लैस हो सकें.

ऐसे में इस पर जेल अधीक्षक, अमित कुमार ने कहा है कि अगर को’रोना वा’यरस का संक्र’मण ज्यादे दिनों तक चला तो जेल में प्रोडक्शन का काम जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर इसे मार्केट में भी दिया जा सकता है. तो वहीं डॉ विजय पासवान ने कहा है कि बंदियों द्वारा निर्माण किया जा रहा मास्क पूरी तरह से सुरक्षित और बेहतर क्वालिटी का है. मास्क पूरी तरह से स्किन फ्रेडली है. मास्क पूरी तरह से सुरक्षित है. मास्क का इस्तेमाल तब ना करें जब ये गंदा हो या फिर भीगा हुआ हो.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *