अभी—अभी : गोपालगंज में खेला शुरू, देखते ही देखते राजद ने बीजेपी को छोड़ा पीछे, 1100 वोट से आगे

अभी अभी गोपालगंज विधान सभा मतगणना केंद्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 20वें राउंड की गिनती के बाद बड़ा उलटफेर हुआ है। 19वें राउंड तक भाजपा उम्मीदवार 65 वोट से आगे थे। हालांकि 20वें राउंड के बाद राजद उम्मीदवार ने बीजेपी को 1100 से अधिक वोटों से पछाड़ दिया था। बताया जाता है कि कुछ कारणों से थोड़ी देर के लिए मतगणना कार्य को रोक दिया गया था।

20वें राउंड BJP 57727 और आरजेडी को 58862 वोट मिले हैं। 19 वें राउंड में BJP को 55395 और RJD को 51989 वोट मिले। 18 वें राउंड में BJP को 53694 और RJD को 51989 वोट मिले। भाजपा 1705 वोट से आगे है। गोपालगंज में 17वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की कुसुम देवी 2,185 वोटों से आगे चल रही हैं। बीजेपी को 51070 और राजद को 48885 वोट मिले हैं।

15 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 1811 मतों से आगे है। 14वें राउंड में गोपालगंज से आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को 2819 और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 3021वोट मिले । 202 मतों से भाजपा आगे चल रही है। गोपालगंज में 13वें राउंड के बाद आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद को कुल 37426 वोट और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 39067 वोट मिले हैं। बीजेपी आगे चल रही है। गोपालगंज में अबतक BJP को 36727 और RjD को 34372 वोट मिले हैं। भाजपा यहां 2355 वोटों से आगे चल रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *